सरदारशहर के एसबीडी कॉलेज में मनाया कारगिल विजय दिवस:एसएफआई के छात्रों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया
सरदारशहर के एसबीडी कॉलेज में मनाया कारगिल विजय दिवस:एसएफआई के छात्रों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया

सरदारशहर : सरदारशहर में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने शुक्रवार को एसबीडी गवर्नमेंट कॉलेज परिसर में कारगिल विजय दिवस मनाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कविता शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत में संबोधन दिया। उन्होंने कारगिल युद्ध के इतिहास, महत्व और सैनिकों के बलिदान पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने छात्रों को देशभक्ति और राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में देशप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर शहीदों की याद में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएफआई के प्रतिनिधियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के राष्ट्रनिष्ठ कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। एसएफआई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भरतराज बरोड़ और अनिल बरोड़ सहित कई साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह चौहान, रामबाबू मीणा, भूपेन्द्र सिंह, सुनील, विजय सहित अन्य छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।