[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नोबल शिक्षण समूह द्वारा कारगिल दिवस मनाया गया 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

नोबल शिक्षण समूह द्वारा कारगिल दिवस मनाया गया 

नोबल शिक्षण समूह द्वारा कारगिल दिवस मनाया गया 

देवलावास : नोबल शिक्षण समूह द्वारा शनिवार 26 अप्रैल को कारगिल दिवस समारोह पूर्वक विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया समारोह की अध्यक्षता नोबल ग्रुप के डायरेक्टर डॉ संदीप नेहरा ने की विशिष्ट अतिथि डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा रहे। सर्वप्रथम वीर शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई तथा 2 मिनट का मौन रखा गया।कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़ कर एक देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । डॉ संदीप नेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था द्वारा जिस प्रकार से बच्चों में देश भक्ति की भावना का संचार किया जा रहा है यह सच में एक अच्छी सोच को जन्म देता है । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की भावना होनी चाहिए तथा हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए जब हर व्यक्ति में देशभक्ति की भावना आ जाएगी तो हमारा देश कभी भी गुलाम नहीं होगा तथा निश्चित ही प्रगति की तरफ अग्रसर होगा । कारगिल दिवस पर हमें अपने शहीदों को याद करना चाहिए तथा उन्हें अपनी तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।

समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा ने कहा कारगिल दिवस हमें अपने शहीदों की याद दिलाता है तथा हमें प्रेरणा देता है कि हमें भी अपने देश के प्रति वफादार होना चाहिए तथा हमारे अंदर भी देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी होनी चाहिए जहां पर देश की बात आती है हमें गर्व होना चाहिए कि हम भारत देश के वासी हैं। एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा ने कहा कारगिल दिवस पर हमें उन वीरांगनाओं से भी प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपने पतियों को देश सेवा में हंसते-हंसते भेजा है तथा वह देश के प्रति आज समर्पित होकर देश सेवा में अपने बच्चों को भी भेजने के लिए तैयार हैं ऐसी वीरांगनाओं से हमें भी शिक्षा लेनी चाहिए। कारगिल दिवस पर हमें वीरांगनाओं का सम्मान करना चाहिए तथा उनका हौसला अफजाई करना चाहिए। कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव वाइस प्रिंसिपल रविंदर कुमार यादव सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया । इस अवसर पर स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।

Related Articles