विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग की सीख दी, पीईईओ सुशीला शर्मा के संयोजन में मोटिवेशनल कार्यक्रम
विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग की सीख दी, पीईईओ सुशीला शर्मा के संयोजन में मोटिवेशनल कार्यक्रम

पिलानी : समीपवर्ती झेरली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध प्रेरक व्यक्तित्व हुक्मीचंद लांबीवाला मुख्य वक्ता थे। लांबीवाला ने विद्यार्थियों को कहा कि अपने शैक्षिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमें अपनी गलतियों को स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। गलतियों को मानने और समझने के बाद ही सुधार की शुरूआत होती है। जिसके लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न प्रसंगों की जिक्र करते हुए विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग की सीख दी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए उत्सुकता से परिपूर्ण सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपने खुद के द्वारा लिखित प्रेरक पुस्तकों का विद्यार्थियों को और स्कूल के पुस्तकालय के लिए भेंट किया। पीईईओ सुशीला शर्मा ने भी लांबीवाला के अनुभवों से प्रेरणा ग्रहण करने और जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया कि समय-समय पर विद्यार्थियों को ऐसे व्यक्तित्वों से रूबरू करवाया जाता है। जिनके जीवन और प्रेरक उद्बोधनों से विद्यार्थियों का जीवन बदल सकता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या मैना व विद्यालय कार्मिक उपस्थित थे।