[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आदर्श नर्सिंग इंस्टिट्यूट में पौधारोपण किया गया‌ हरियाली है तो पर्यावरण सुरक्षित है डॉ मुमताज अली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आदर्श नर्सिंग इंस्टिट्यूट में पौधारोपण किया गया‌ हरियाली है तो पर्यावरण सुरक्षित है डॉ मुमताज अली

आदर्श नर्सिंग इंस्टिट्यूट में पौधारोपण किया गया‌ हरियाली है तो पर्यावरण सुरक्षित है डॉ मुमताज अली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर औद्योगिक क्षेत्र में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एच एन हॉस्पिटल की तरफ से डॉ. जाकिर हुसैन शिक्षण संस्थान व आदर्श नर्सिंग इंस्टिट्यूट में 500 पौधे लगाए गए। समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक नगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने क्षेत्र में पौधा लगाना चाहिए। जिससे आगे जाकर ये पौधा ही आपको छाया देगा। डॉ. मुमताज अली ने कहा कि पौधा लगने से वनों का सरंक्षण होता है। पौधा लगाने से पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। समाज सेवी अनिल राहड, गनी खां, हाजी फजले हक़ चौहान, रशीद खान मोयल, सलामू दीन खां, हाजी अहमद हुसैन व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में बच्चों को पौधे भी वितरित किए गए और उन पोधो अपने छोटे भाई की तरह रख रखाव करने की शपथ भी दिलाई गई।

Related Articles