जलदाय विभाग परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण
जलदाय विभाग परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शहर के जलदाय विभाग परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। जेईएन सैयद शाहरुख खान की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में प्रमोद सैनी, शिशराम, महेश बुगालिया, दयाराम, मनोज चेजारा एवं पूजा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
पौधारोपण के बाद सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों ने जनभागीदारी से पर्यावरण बचाने का आह्वान किया।