[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छापोली में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:उदयपुरवाटी सीएससी में इलाज के दौरान तोड़ा दम, ड्राइवर मौके से फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छापोली में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:उदयपुरवाटी सीएससी में इलाज के दौरान तोड़ा दम, ड्राइवर मौके से फरार

छापोली में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:उदयपुरवाटी सीएससी में इलाज के दौरान तोड़ा दम, ड्राइवर मौके से फरार

उदयपुरवाटी : सीकर-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर छापोली बस स्टैंड के नजदीक एक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। बोलेरो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने उदयपुरवाटी सीएससी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, छापोली निवासी जगदीश वाल्मीकि (38) पुत्र देवाराम वाल्मीकि मंडावरा से छापोली की तरफ आ रहा था। इसी दौरान छापोली से नीमकाथाना की तरफ जा रही एक बोलेरो ने कदमकुंड गेट के नजदीक उसे टक्कर मार दी। हादसे में जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को उदयपुरवाटी सीएससी पहुंचाया। वहां डॉ. मनोज सैनी के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन उपचार के दौरान जगदीश ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बोलेरो गाड़ी को सीज कर दिया है। बोलेरो का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक का शव उदयपुरवाटी सीएससी स्थित मोर्चरी में रखा गया है। शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक जगदीश वाल्मीकि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुड्डा के फार्म हाउस पर काम करता था। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Related Articles