हरियाली अमावस्या पर किया 50 परिवार को दान पूण्य लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट
हरियाली अमावस्या पर किया 50 परिवार को दान पूण्य लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट

झुंझुनूं : हरियाली अमावस्या का पर्व मुख्य रूप से झुंझुनूं में बड़े हर्षोल्लास के साथ पिछले पांच वर्षो से मनाया जा रहा है. यह वर्षा ऋतु के आगमन का सूचक है और इस दौरान चारों ओर हरियाली छाई रहती है. इस दिन लोग नए पेड़-पौधे लगाते हैं और उनकी पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि वृक्षों में देवताओं का वास होता है. इसलिए, हरियाली अमावस्या पर वृक्षों की पूजा करके हम इस दिन खीर, पूड़ी और अन्य पकवान बनाकर जरूरतमंद लोगो को खिलाते हैं. झुंझुनूं प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया की सावन में पड़ने वाली इस अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान जरूर करना चाहिए। साथ ही, पितरों की शांति के लिए पितृ गायत्री पाठ, तर्पण विधि, गरुड़ पुराण, पितृ सूक्त पाठ और पितृ देव चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसके बाद, विधि-विधान से आरती करते हें और किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन अवश्य कराएं। इसी क्रम में आज ट्रस्ट के कार्यकताओं द्वारा तेयार किया हुआ शुद्ध देशी में बना हुआ हलवा व चना और छोले की सब्जी को झुंझुनूं में कन्हा पहाड़ के पीछे रहने वाले जरूरत मंद लोगो को 50 परिवार के लोगो को भोजन दिया गया l आज के इस कार्यक्रम में नारायण पांडे, राजेन्द्र सेनी, राजेन्द्र कानोडिया, पार्षद इलयास अली ने सहयोग किया l