श्री गोपाल गौशाला में स्टोर रूम व सुविधाघर का लोकार्पण : गौसेवा के प्रति समर्पण का भावपूर्ण आयोजन
श्री गोपाल गौशाला में स्टोर रूम व सुविधाघर का लोकार्पण : गौसेवा के प्रति समर्पण का भावपूर्ण आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बड़वासी (नवलगढ़) : श्री गोपाल गौशाला, बड़वासी परिसर में रविवार को एक श्रद्धामय एवं गरिमामय माहौल में स्टोर रूम एवं सुविधाघर (शौचालय व स्नानगृह) का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन उन भामाशाह परिवारों के समर्पित योगदान को समर्पित था, जिन्होंने गौसेवा के लिए उल्लेखनीय निर्माण कार्य करवाए।
स्वर्गीय श्री शिवनाथ जी सीगड़ की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र रणजीत सीगड़ एवं पुत्रवधू सुभिता सीगड़ (पंचायत समिति सदस्य) द्वारा स्टोर रूम का निर्माण करवाया गया, जबकि स्वर्गीय कुम्भाराम जी सीगड़ की स्मृति में सुमेर सिंह सीगड़ द्वारा सुविधाघर का निर्माण करवा कर गौशाला को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद् रमेश सेवदा ने अपने माता-पिता स्व. किस्तूरी देवी एवं स्व. सूबेदार गोविन्दराम जी सेवदा की स्मृति में 40×50 फीट के टिनशेड निर्माण की घोषणा की, जो नंदीशाला परिसर में स्थापित किया जाएगा और गौवंश के संरक्षण में सहायक होगा।
गौशाला अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश कुमावत ने सभी भामाशाहों के सेवाभाव को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह योगदान समाज में सेवा, दान और समर्पण की मिसाल है। कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी सुभाष सीगड़ एवं योगेश सोनी ने किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। मुख्य रूप से सरपंच विजेंद्र दूत, भामाशाह सुरेन्द्र सैनी कलवानिया, RAS रणधीर गढ़वाल, शीशराम सीगड़, गिरीश मिश्रा, डॉ. जितेंद्र महला, अरुण दूत, विजेंद्र सीगड़, विनोद कुल्हरी, मनीराम कुमावत, सुरेश खीचड़, और गांव के अनेक सम्मानित नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के अंत में गौशाला सचिव मुकेश सीगड़ ने सभी भामाशाहों, ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके निरंतर सहयोग की सराहना की और भविष्य में भी इसी भाव से साथ निभाने की अपेक्षा जताई।