सैलून मालिक ने सड़क पर हाथ की नस काटी, मौत:सुसाइड नोट में लड़की और पुलिसवालों को बताया जिम्मेदार; लिखा-जान देने के सिवा कोई चारा नहीं
सैलून मालिक ने सड़क पर हाथ की नस काटी, मौत:सुसाइड नोट में लड़की और पुलिसवालों को बताया जिम्मेदार; लिखा-जान देने के सिवा कोई चारा नहीं

झुंझुनूं : झुंझुनूं में ब्लैकमेलिंग और रेप केस की धमकी से परेशान होकर सैलून मालिक ने सड़क पर नस काट कर सुसाइड कर लिया। सैलून मालिक के पास एक 5 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार युवती, उसकी मां, भाई, एक एएसआई और कॉन्स्टेबल को बताया है। सैलून मालिक ने सुसाइड नोट में लिखा- युवती पुलिसकर्मियों की मदद से उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी और कोतवाली थाने को इस पूरे केस में इस्तेमाल कर रही थी। जान देने के अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं बचा। मामला सदर थाना इलाके का है।
ब्रिज के पास मिला सैलून मालिक का शव
SHO मांगीलाल ने बताया- सोमवार सुबह 8 बजे सूचना मिली कि अंगासर रोड ब्रिज के पास एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंचकर जांच की तो व्यक्ति मर चुका था। मृतक की पहचान यूनुस खां (49) के रूप में हुई। कपड़ों की तलाशी लेने पर 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 5 लोगों के नाम हैं यूनुस खान ने सुसाइड नोट में एक युवती, उसकी मां, उसके भाई और दो पुलिसकर्मियों को मौत का जिम्मेदार बताया है। सैलून मालिक के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया और सुसाइड नोट को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
युवती को सैलून से निकाला, बदनाम करने की दे रही थी धमकी
यूनुस (मृतक) के बेटे नूरा अली ने बताया- रविवार शाम करीब 5.30 बजे उनके पिता सिरीयासर मोड़ की तरफ गए थे। उसके बाद उनकी कोई सूचना नहीं मिली। सोमवार सुबह उनकी मौत की जानकारी मिली। नूरा ने बताया- पिता के सैलून में एक 21 साल की युवती काम करती थी। इसी महीने 12 जुलाई को अनुचित व्यवहार के चलते पिता ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से वह उनको बार-बार ब्लैकमेल कर रही थी, बदनाम करने की धमकी दे रही थी और झूठे मुकदमों में फंसाने की बात कर रही थी।
बेटा बोला- रेप केस करने की धमकी दी थी
नूरा ने बताया- पिता ने सुसाइड नोट में लिखा है कि युवती और उसकी मां को समझाने के लिए अपने गांव बुलाया था। वहां बातचीत के दौरान युवती, उसकी मां और भाई ने समझौते के एवज में 15 लाख रुपए की मांग की और साफ कहा कि यदि पैसे नहीं मिले तो सोमवार सुबह रेप का मामला दर्ज करवा देंगे।
पुलिसकर्मियों पर युवती की मदद करने का आरोप
सैलून संचालक ने सुसाइड नोट में झुंझुनूं में कार्यरत एसआई और कॉन्स्टेबल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने लिखा- युवती इन पुलिसकर्मियों की मदद से उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी और कोतवाली थाने को इस पूरे मामले में इस्तेमाल कर रही थी। साथ ही बताया लिखा कि इस बारे में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर सामाजिक बदनामी से बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सैलून संचालक ने सुसाइड नोट में लिखा-
इन लोगों ने मुझे ब्लैकमेल किया, बदनाम करने की धमकी दी और कोतवाली में झूठे केस में फंसाने की तैयारी कर ली थी। मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।
सैलून मालिक के पिता सेना से रिटायर्ड
परिजनों ने बताया- यूनुस ने 2022 में झुंझुनूं शहर में सैलून की शुरुआत की थी। इससे पहले जयपुर के एक नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी, 25 साल का बेटा और 23 साल की बेटी हैं। यूनुस के पिता सुगन खां सेना से रिटायर्ड हैं। भाई विदेश में काम करते हैं। परिजनों ने कहा- यूनुस शांत प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तनाव में दिख रहे थे।
परिवार वालों ने कहा- दोषियों को मिले सजा
परिजनों का कहना है कि यह कोई सामान्य आत्महत्या नहीं है, बल्कि मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न की एक सोची-समझी साजिश है। वे चाहते हैं कि सुसाइड नोट की जांच सीआईडी या स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जाए और जिन पुलिसकर्मियों के नाम इसमें आए हैं, उन्हें जांच पूरी होने तक सस्पेंड किया जाए।