[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी कस्बे में जंगली जानवर के आतंक से परेशान कस्बेवासी निकले सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी कस्बे में जंगली जानवर के आतंक से परेशान कस्बेवासी निकले सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन

तहसीलदार सुनील कुमार को दिया ज्ञापन,वन विभाग एवं प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : कस्बे में जंगली जानवर के आतंक से परेशान कस्बेवासियों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोकुल चंद सैनी के नेतृत्व में कस्बे वासियों ने वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया गया कि खेतड़ी कस्बे में पिछले 7-8 दिनों से एक जंगली जानवर ने चार अलग-अलग जगहों पर हमला कर 20 बकरियों को अपना शिकार बनाया है। इससे कस्बे वासियों में भारी आक्रोश है और उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

कस्बे वासियों ने वन विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से यह हादसे हो रहे हैं। कस्बे वासियों ने आरोप लगाया कि वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरे सही स्थान पर नहीं लगाए गए हैं।ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को 7 दिन का समय दिया गया है। कस्बे वासियों ने बताया कि अगर प्रशासन सात दिवस में जंगली जानवर को ट्रेस कर अन्य स्थान पर नहीं छोड़ता है, तो मजबूरन कस्बे वासियों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और विरोध प्रदर्शन करेंगे।कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोकुल चंद सैनी ने मीडिया के माध्यम से सरकार और विधायक से मांग की है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए और जंगली जानवर को ट्रेस कर दूसरे स्थान पर छोड़ा जाए।

इस मौके पर चंदगीराम सैनी, लक्ष्मी नारायण कुमावत, जुगल किशोर सैनी, घिसाराम सैनी, रूड़ीचंद भार्गव, रामस्वरूप कुमावत, गिरधारी लाल फोरमैन, योगेश सैनी, सुगनाराम कुमावत, भूपेंद्र सोडा, भरत सैनी,अशोक सैनी, रामादेवी, सरोज देवी, कृष्णा देवी, संतोष, सुनीता, मेवा देवी, नांची देवी, केसर देवी, नीतू सैनी, भतेरी,भगवती, ग्यारसी देवी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थीं।

Related Articles