सुजानगढ़ में बारिश से जलभराव समस्या:सभापति नीलोफर गौरी ने किया निरीक्षण, पानी निकासी का होगा इंतजाम
सुजानगढ़ में बारिश से जलभराव समस्या:सभापति नीलोफर गौरी ने किया निरीक्षण, पानी निकासी का होगा इंतजाम

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ नगर परिषद की सभापति नीलोफर गौरी ने सोमवार को शहर के जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी निकासी के लिए जरूरी प्रबंध तुरंत किए जाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके। सभापति ने बताया कि इस बार शहर में अधिक बारिश होने से श्मशान, कब्रिस्तान और कई मोहल्लों में पानी भर गया है। पंप सेट लगवाकर पानी की निकासी की जा रही है। उन्होंने जमालपुरा के रहमत नगर, चापटिया तलाई, श्मशान और कब्रिस्तान इलाकों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। निरीक्षण के दौरान पार्षद इकबाल खान, आसिफ खान, इस्माइल खान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।