सरदारशहर में स्मार्ट मीटर का विरोध, शहर में निकाली रैली:विधायक बोले-बिजली के बिल दोगुने हो रहे, किसान और मध्यम वर्ग के साथ धोखा
सरदारशहर में स्मार्ट मीटर का विरोध, शहर में निकाली रैली:विधायक बोले-बिजली के बिल दोगुने हो रहे, किसान और मध्यम वर्ग के साथ धोखा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर में कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के विरोध में रैली निकाली। विधायक अनिल शर्मा के नेतृत्व में यह रैली ताल मैदान से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक तक पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार रतनलाल मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। विधायक शर्मा ने बताया-स्मार्ट मीटर लगने से बिजली के बिल दोगुने हो रहे हैं। उन्होंने सरदारशहर में विकास कार्यों की कमी का मुद्दा भी उठाया। उप सभापति अब्दूल रसीद चायल ने भाजपा को पूंजीपतियों की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान और मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में कहीं भी स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की गई तो वे मौके पर ही कार्रवाई करेंगे। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजवी, नूर मोहम्मद खोकर, उमरदीन सैयद, जिलाध्यक्ष किशनलाल सिंवर, परमेश्वर दुबे, मुंशीशाह भाटी, रामलाल सारण, मदन निर्माण, लालबहादुर सेवदा, हिरालाल भींचर और मनफूल खान फौजी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।