एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा में 259 विद्यार्थियों का चयन
एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा में 259 विद्यार्थियों का चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आदित्य मीणा राजस्थान टॉपर रहे राजकीय विद्यालयों से कक्षा सात उतीर्ण व कक्षा आठ में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना है जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा होती है। इस परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को अगले चार साल कक्षा नौ से बारह तक बारह हजार रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृति मिलती है।
पूर्व एपीसी समग्र शिक्षा झुंझुनूं जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि इस वर्ष झुंझुनूं जिले के 150 विद्यालयों के 259 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जो एक रिकॉर्ड है। इनमें सर्वाधिक चयन आठ राउमावि वाहिदपुरा,सात परसरामपुरा,सात बालिका टमकोर, छः बालिका हेतमसर व छः बालिका बुहाना से हुए। पीएमश्री राउमावि उदयपुरवाटी के आदित्य मीणा पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर व पीएमश्री राउमावि अलसीसर के कार्तिक राज्य में सातवें स्थान पर रहे।
गत वर्ष जिले में इसके लिए विशेष प्रोत्साहन अभियान चलाया गया जिसमें एनजीओ “अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई” के आर्थिक सहयोग से इस परीक्षा की तैयारी करवाने वाले विद्यार्थियों को इससे सम्बंधित गाइड बुक मात्र पच्चीस प्रतिशत मूल्य पर उपलब्ध करवाई गई, इसके अलावा अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन कर तैयारी करवाने वाले अध्यापकों को मानदेय व चयनित होने वाले प्रति विद्यार्थी पर पंद्रह सौ रुपये बोनस इन अध्यापकों को देने की घोषणा की गई।
विद्यालयों की विशेष तैयारी व विद्यार्थियों की मेहनत से इस वर्ष शानदार सफलता मिली है। इस मिशन में रामावतार बधाला वरिष्ठ अध्यापक सीकर का भी विशेष सहयोग रहा। तेतरवाल ने बताया कि यह मिशन अगले वर्ष झुंझुनूं के साथ प्रतापगढ़ जिले में भी शुरू कर दिया है।