स्वर्णकार समाज ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन:झूठी शिकायतों से परेशान जुगलकिशोर सोनी के समर्थन में उतरा समाज
स्वर्णकार समाज ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन:झूठी शिकायतों से परेशान जुगलकिशोर सोनी के समर्थन में उतरा समाज

चूरू : चूरू जिले की रतनगढ़ में स्वर्णकार समाज के लोगों ने रविवार को डीएसपी अनिल कुमार से मुलाकात की। समाज के दर्जनों लोगों ने मुरारीलाल सोनी द्वारा जुगलकिशोर सोनी के खिलाफ की जा रही झूठी शिकायतों को लेकर विरोध जताया। डीएसपी को दिए ज्ञापन में बताया गया कि मुरारीलाल लंबे समय से जुगलकिशोर के खिलाफ थाने में झूठी शिकायतें कर रहे हैं। पुलिस मुरारीलाल के कहने पर जुगलकिशोर को परेशान कर रही है। जुगलकिशोर के खिलाफ थाने या किसी अन्य विभाग में कोई शिकायत दर्ज नहीं है।
मामले में 12 जुलाई 2024 को मुरारीलाल ने रुपयों के लेन-देन की शिकायत की थी। दो दिन बाद 14 जुलाई को उन्होंने खुद ही शिकायत वापस ले ली। उन्होंने माना कि उनका कोई लेन-देन नहीं है, लेकिन 18 जुलाई को मुरारीलाल ने फिर से लेन-देन की झूठी शिकायत दर्ज करा दी। स्वर्णकार समाज ने डीएसपी से मांग की है कि झूठी शिकायत की कार्रवाई समाप्त की जाए। साथ ही मुरारीलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। ज्ञापन देने वालों में दीनदयाल सोनी, अरुण सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी, मुकेश सोनी समेत समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद थे।