श्रीमाधोपुर आयुष अस्पताल में हरियाली की पहल:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने लगाए 100 औषधीय पौधे, नवग्रह वाटिका बनेगी
श्रीमाधोपुर आयुष अस्पताल में हरियाली की पहल:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने लगाए 100 औषधीय पौधे, नवग्रह वाटिका बनेगी

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के राजकीय ब्लाक आयुष चिकित्सालय के नए भवन में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ‘हरियालो राजस्थान’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत यह कार्यक्रम किया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. महेश सोनी और समाजसेवी डॉ. माधवसिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में 100 औषधीय पौधे लगाए गए। केजीआई संस्थान के दिलीप शर्मा ने बताया कि यह ‘ग्रीन श्रीमाधोपुर’ थीम पर आधारित था।
संघ पर्यावरण गतिविधि के सह जिला प्रमुख शिवपाल सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में नवग्रह वाटिकाएं बनाई जा रही हैं। सीकर विभाग प्रमुख सत्यप्रकाश चौधरी ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताई और सभी को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई। 22-23 जुलाई को बालाजी विहार श्रीमाधोपुर में औषधीय पौधों का वितरण होगा। कार्यक्रम में डॉ. सत्यनारायण राव, डॉ. विनय खंडेलवाल, डॉ. नीरु पारीक और भगवान सहाय महर्षि मौजूद रहे। डॉ. मनोहर पारीक ने नगरपालिका प्रशासन का आभार जताया और डॉ. संदीप भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।