[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध:किसान संघ के जिला अध्यक्ष बोले-सरकार करे पुनर्विचार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध:किसान संघ के जिला अध्यक्ष बोले-सरकार करे पुनर्विचार

रींगस में स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध:किसान संघ के जिला अध्यक्ष बोले-सरकार करे पुनर्विचार

रींगस : रींगस की रामेश्वर कॉलोनी में रविवार को भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक हुई। तहसील अध्यक्ष गोपीराम निठारवाल ने बैठक की अध्यक्षता की। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. ब्रजमोहन सिंह सौंथलिया ने स्मार्ट बिजली मीटर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की मंजूरी उचित नहीं है। यह किसान, आमजन और सरकार के हित में नहीं है। पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। महिला प्रमुख कौशल्या ने कुटुंब प्रबोधन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी भारतीय संस्कारों को भूल रही है। विदेशों में भारतीय संस्कृति को अपनाया जा रहा है। लेकिन हमारी युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रही है।

तहसील प्रभारी मुकेश निठारवाल ने किसानों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। ग्रामीण विकास विभाग आंध्र प्रदेश से बारहमासी नींबू के पौधे मंगवा रहा है। किसानों को इससे आर्थिक लाभ मिल सकता है। बैठक में तहसील उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव, सुभाष बिजारणियां, मंगलचंद बिजारणियां, बिड़दीचंद खरेशिया, जगन्नाथ निठारवाल समेत कई पदाधिकारी और क्षेत्र के किसान मौजूद थे।

Related Articles