पिकअप ने राहगीर को कुचला:मौके पर मौत, ड्राइवर फरार
पिकअप ने राहगीर को कुचला:मौके पर मौत, ड्राइवर फरार

नीमकाथाना : नीमकाथाना के कैरवाली बाई पास पर एक अनियंत्रित पिकअप ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में 55 वर्षीय प्रह्लाद जांगिड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।