रींगस में विवाहिता ने फंदा लगाकर किया सुसाइड:बच्ची के रोने की आवाज पर पहुंची सास, 2023 में हुई थी शादी
रींगस में विवाहिता ने फंदा लगाकर किया सुसाइड:बच्ची के रोने की आवाज पर पहुंची सास, 2023 में हुई थी शादी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस के बावड़ी गांव में 23 साल की विवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। विवाहिता रितू उर्फ मुन्नी देवी का पति आकाश रंग रोगन का काम करने बाहर गया था। घटना का पता तब चला जब मृतका की सास ने कमरे से बच्ची के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखने पर रितू पंखे से लटकी हुई मिली। आसपास के लोगों ने फंदा काटकर शव को नीचे उतारा।
पुलिस के एएसआई सांवतराम के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को राजकीय जिला उप अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और डीडवाना में रहने वाले मृतका के पीहर पक्ष को सूचित कर दिया है। जांच में सामने आया है कि रितू की शादी 22 अप्रैल 2023 को हुई थी। उसकी 15 माह की बेटी अन्नू है। पीहर पक्ष के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।