रींगस में मालगाड़ी की चपेट में आया युवक:इलाज के दौरान तोड़ा दम, पहचान में जुटी पुलिस
रींगस में मालगाड़ी की चपेट में आया युवक:इलाज के दौरान तोड़ा दम, पहचान में जुटी पुलिस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस नगर पालिका क्षेत्र में रेलवे फाटक संख्या 108 के पास शनिवार शाम को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस थाने के एएसआई सुरेश ने बताया-रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल को राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। राजकीय उप जिला अस्पताल में डी-फ्रिज की सुविधा नहीं होने के कारण शव को खाटूश्यामजी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के पुलिस थानों और कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया है। पहचान होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।