[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भैंरु घाट में अरावली चेतना संस्थान सेवा समिति एवं जल संघर्ष समिति की बैठक विधायक भगवान राम सैनी के आतिथ्य में संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भैंरु घाट में अरावली चेतना संस्थान सेवा समिति एवं जल संघर्ष समिति की बैठक विधायक भगवान राम सैनी के आतिथ्य में संपन्न

बैठक में विधायक और ग्रामीणो ने स्मार्ट मीटर का जताया विरोध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां 

उदयपुरवाटी : अरावली चेतना संस्थान सेवा समिति व जल संघर्ष समिति की मीटिंग उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी के मुख्य आतिथ्य व कैलाश साधक की अध्यक्षता में भैंरूघाट शारदा कल्ला निकेदन संस्थान उदयपुरवाटी में बैठक आयोजित हुई। बैठक में बोलते हुए अरावली चेतना संस्थान सेवा समिति के संयोजक के के सैनी उदयपुरवाटी ने अरावली के मुख्य उद्देश्य व पेड़ पौधे लगाने पर ध्यान आकर्षित कर अरावली को बचाने की बात कही। वहीं समय स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में कहा कि बिजली विभाग पिछले दरवाजे से लोगों की इच्छा के विरुद्ध स्मार्ट मीटर लगाने पर आमदा है लेकिन ये स्मार्ट मीटर जनहितकारी नहीं है।

इससे गांव गरीब किसान मजदूर पर दोहरी मार पड़ेगी। जब उपभोक्ता पुराने लगे हुए मीटरों से संतुष्ट हैं तो फिर नये मीटर क्यों लगाए जा रहे हैं। सरकार एमपी की तरह इस स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को वापस ले अन्यथा जनहित में सड़क से सदन तक धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।

उदयपुरवाटी जल संघर्ष समिति संयोजक नत्थूराम ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी मीटरों से छेड़छाड़ कर स्मार्ट मीटर लगाने की नयी तरकीब निकाली है जिसे हम सफल नहीं होने देंगे। इनके अलावा बेसेशर पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल, मोती लाल, बंशी लाल, किशोर कुमार इंदरपुरा सरपंच प्रतिनिधि, पी सी कटारिया, डा वी के गोतम, सीता राम, मनोहर लाल आदि ने भी संबोधित कर स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का जबरदस्त विरोध कर लोगों के आक्रोश का जिक्र किया।

संस्थान संरक्षक कैलाश साधक ने अरावली के सिद्धांत व उद्देश्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी हर घर घर पेड़ लगाने की अरावली चेतना संस्थान की सराहना करते हुए पेड़ लगाने की मुहिम ओर तेज करने की बात कही। स्मार्ट मीटर लगाने की बात पर विधायक ने विरोध करते हुए सरकार से इस योजना को वापस लेने की बात कहीं। किशोरपुरा से पधारे जल सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राम जल निवास ने बताया कि किशोरपुरा गांव उदयपुरवाटी में एक मात्र गांव है जिसमें किशोरपुरा ग्राम इकाई संघर्ष समिति के सहयोग से हर घर नल कनेक्शन हो गया जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। प्रस्तावनानुशार अब ग्राम इकाई किशोरपुरा जल संघर्ष समिति के नाम से जानी जाएगी। बैठक में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण बचाओ अभियान -अरावली बचाओ अभियान को ओर तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

इस दौरान राकेश जमालपुरिया कांग्रेस नेता, अकरम कांग्रेस सेवा दल ब्लाक अध्यक्ष, राम लाल छापोली सरपंच, राजू, सुनिल शेरावत यूथ अध्यक्ष, सावर मल ककराना जल संघर्ष समिति अध्यक्ष, सीता राम नेता, प्रहलाद चोटाला, इंद्र सिंह पौंख, यूनुस खान आदि कई दर्जनों पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि गण लोग उपस्थित रहे।

Related Articles