[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सैनिक बस्ती में दादा और पोते पर हमला:पुरानी रंजिश को लेकर डंडों से पीटा, 50 हजार रुपए भी छीने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सैनिक बस्ती में दादा और पोते पर हमला:पुरानी रंजिश को लेकर डंडों से पीटा, 50 हजार रुपए भी छीने

सैनिक बस्ती में दादा और पोते पर हमला:पुरानी रंजिश को लेकर डंडों से पीटा, 50 हजार रुपए भी छीने

चूरू : चूरू की सैनिक बस्ती में बुजुर्ग और उसके पोते से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पारिवारिक पुरानी रंजिश को लेकर यह हमला किया गया। जिसमें दादा और पोता घायल हो गए। घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। अस्पताल में इमरान ने बताया कि उसके पिता नबी बख्श (74) और बेटा सोयल (18) स्कूटी पर दुकान की ओर जा रहे थे। उनके रास्ते में पानी भरा होने की वजह से अब्दुल रहमान के घर के आगे के रास्ते से निकल रहे थे। पारिवारिक पुराने रंजिश को लेकर अब्दुल रहमान और उसके बेटे आरिफ ने नवी बख्स और सोहेल पर हमला कर दिया। उन्होंने दोनों के साथ डंडे से मारपीट की। इस मारपीट में दादा पोते घायल हो गए।

नबी बख्श के पैर में चोट लगने से फ्रैक्चर हुआ है। इमरान ने बताया कि उसके पिता के पास 50 हजार रुपए थे। जो मारपीट के दौरान अब्दुल रहमान और उसके बेटे आरिफ ने छीन लिए। परिजनों को नवी बख्श और सोयल घायल हालत में रास्ते पर पड़े हुए मिले। जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल लाया गया। यहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज जारी है।

Related Articles