[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की सभी इकाइयां भंग:प्रदेश अध्यक्ष MD चोपदार ने लिया फैसला, संगठनात्मक पुनर्गठन करने को लेकर निर्णय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की सभी इकाइयां भंग:प्रदेश अध्यक्ष MD चोपदार ने लिया फैसला, संगठनात्मक पुनर्गठन करने को लेकर निर्णय

राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की सभी इकाइयां भंग:प्रदेश अध्यक्ष MD चोपदार ने लिया फैसला, संगठनात्मक पुनर्गठन करने को लेकर निर्णय

झुंझुनूं : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एम. डी. चोपदार ने तत्काल प्रभाव से विभाग की समस्त प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, विधानसभा, तहसील, ब्लॉक और ग्राम कार्यकारिणियों को भंग कर दिया है। चोपदार का यह फैसला संगठनात्मक पुनर्गठन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 26 जून 2025 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए गए एम. डी. चोपदार का यह पहला बड़ा संगठनात्मक निर्णय है।

राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की सभी इकाइयां भंग।
राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की सभी इकाइयां भंग।

कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने की थी चोपदार की नियुक्ति

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एम. डी. चोपदार ने बताया कि कार्यकारिणियों को भंग करने का मुख्य उद्देश्य विभाग में नई ऊर्जा का संचार करना और आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को और अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाना है।

चोपदार के इस फैसले से उम्मीद जताई जा रही है कि अल्पसंख्यक विभाग नए चेहरों और नई रणनीति के साथ कांग्रेस को प्रदेश में और अधिक मजबूत करेगा।

चोपदार ने पदभार संभालने के दौरान कहा था कि वे सभी अल्पसंख्यक समाज को कांग्रेस से जोड़ने का अभियान चलाएंगे और संगठन में भी उन्हें उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। यह फैसला उसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका लक्ष्य जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना और पार्टी की पहुंच बढ़ाना है।

Related Articles