डॉ. गुलशन बानो ने पीएचसी धनुरी में दी सुरक्षित मातृत्व सेवाएं
डॉ. गुलशन बानो ने पीएचसी धनुरी में दी सुरक्षित मातृत्व सेवाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन बानो ने सामाजिक सरोकारों की भूमिका का निर्वहन करते हुए शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनुरी में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में पहुंचकर गर्भवती महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवाएं प्रदान की। डॉ. गुलशन बानो ने 15 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के लिए चिकित्सा परामर्श दिया और उनकी जांच कर अस्पताल से दवाएं दी। इस अवसर पर पीएचसी स्टॉफ ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें सहयोग प्रदान किया साथ ही हर सत्र में पहुंचकर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की निशुल्क सेवाएं प्रदान करने का आग्रह किया। गर्भवती महिलाएं भी डॉ. गुलशन बानो को अपने बीच पाकर खुश नजर आई। डॉ. गुलशन बानो 27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में आयोजित होने वाले PMSMA सत्र में पहुंचकर अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगी।