सारोठिया में महिला शिक्षिका की मौत:नाक से झाग और शरीर पर मिले चोट के निशान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सारोठिया में महिला शिक्षिका की मौत:नाक से झाग और शरीर पर मिले चोट के निशान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ तहसील के सारोठिया गांव में एक विवाहिता शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार देर रात सारोठिया गांव के खेत में बने मकान में सुशीला (28) पत्नी कालूराम प्रजापत का शव संदिग्ध हालत में मिला। सूचना मिलने पर सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद चूरू से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया। शव को सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां मृतका के पिता रतनाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी। उन्होंने रिपोर्ट में मृतका के पति, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, ससुराल पक्ष इस घटना को आत्महत्या बता रहा है।
तेजधार हथियार से कटा मिला गला
पुलिस के अनुसार, महिला के नाक से झाग निकल रहा था और उसके गले व हाथ की कलाई पर धारदार हथियार से चीरे के निशान मिले हैं। सदर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र झाझड़िया व एसआई गोपाल सिंह ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
8 साल पहले हुई थी शादी
मृतका की शादी आठ साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। वह सारोठिया के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। उसका पीहर गेड़ाप गांव (तहसील सुजानगढ़) में है। सदर थाना सीआई पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की संभावना है।