[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर में बरसात से जलभराव, स्कूलों में छुट्टी:नाले की दीवार ढ़ही, महिला बची; सड़कों-गलियों में भरा पानी, लोग घरों में कैद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर में बरसात से जलभराव, स्कूलों में छुट्टी:नाले की दीवार ढ़ही, महिला बची; सड़कों-गलियों में भरा पानी, लोग घरों में कैद

अजमेर में बरसात से जलभराव, स्कूलों में छुट्टी:नाले की दीवार ढ़ही, महिला बची; सड़कों-गलियों में भरा पानी, लोग घरों में कैद

अजमेर : अजमेर में गुरुवार रात से आज सुबह तक हुई बरसात से जलभराव की स्थिति है। अलग-अलग इलाकों की कॉलोनियों में भरा पानी घरों के अंदर तक घुस गया। बारिश को देखते हुए कलेक्टर लोकबंधु ने जिले में सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। अलखनंदा कॉलोनी में सुबह बरसात के दौरान नाले की दीवार ढह गई। गनीमत रही कि इस दौरान वहां गुजर रही महिला बच गई। पानी के बहाव के तेज होने पर लोगों ने महिला को आवाज भी लगाई। ऐसे में महिला दूर निकल गई और पानी के बहाव की चपेट में आने से बच गई। वैशाली नगर में एक कार नाले में बह गई। क्रेन की मदद से बाहर निकाली।

जेएलएन हॉस्पिटल के वार्डों में भी पानी भरने से मरीज और उनके परिजनों सहित स्टाफ को परेशानी हो रही है। हॉस्पिटल के बाहर भी पानी भरा रहा। रेलवे स्टेशन परिसर भी पानी से लबालब है। नगरा क्षेत्र की सुनहरी कॉलोनी और आस-पास का क्षेत्र भी पानी से लबालब है। इससे लोगों को घरों से बाहर आने और जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वैशाली नगर क्षेत्र में कॉलोनियों की गलियां पानी में डूबी नजर आई। पानी के बीच एक ड्राइवर अपने टैपों की छत पर चढ़कर बैठ गया। बांडी नदी में पानी का तेज उफान है। झरनेश्वर महादेव मंदिर पर झरना बहा। पुष्कर रोड पर मित्तल हॉस्पिटल के बाहर और मुख्य सड़क पर पानी भरने से लोग परेशान होते नजर आए। करीब दो से तीन फीट पानी के बीच से चालक वाहनों को लेकर निकले।

रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक 64 एमएम बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने भी भारी बरसात की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर लोकबंधु सहित अफसरों ने शहर का दौरा किया। दोपहर बाद धूप खिली। गर्मी ने परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार- 19 जुलाई को भी संभाग में बारिश की संभावना है। 20 जुलाई को मौसम साफ रहने का अनुमान है।

अजमेर में बरसात के नजारे, यहां देखें…

अलखनंदा कॉलोनी में सुबह बरसात के दौरान नाले की दीवार ढह गई। गनीमत रही कि इस दौरान वहां गुजर रही महिला बच गई।
अलखनंदा कॉलोनी में सुबह बरसात के दौरान नाले की दीवार ढह गई। गनीमत रही कि इस दौरान वहां गुजर रही महिला बच गई।
अजमेर झरनेश्वर महादेव मंदिर की पहाड़ी पर बरसात के बाद पानी लगातार बहता रहा। ऐसे में यहां का नजारा झरने जैसा लगा।
अजमेर झरनेश्वर महादेव मंदिर की पहाड़ी पर बरसात के बाद पानी लगातार बहता रहा। ऐसे में यहां का नजारा झरने जैसा लगा।
अजमेर के पुष्कर रोड पर मित्तल अस्पताल के आस पास सड़क पर दो से चार फीट पानी भर गया।
अजमेर के पुष्कर रोड पर मित्तल अस्पताल के आस पास सड़क पर दो से चार फीट पानी भर गया।
अजमेर के जेएनएल मेडिकल कॉलेज के बाहर भरा पानी और वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी हो रही है।
अजमेर के जेएनएल मेडिकल कॉलेज के बाहर भरा पानी और वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी हो रही है।
रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक 64 एमएम बरसात दर्ज की गई है।
रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक 64 एमएम बरसात दर्ज की गई है।
अजमेर के सुनहरी कॉलोनी सहित आस पास की नीचली बस्तियों की गलियों में पानी निकासी सुचारू नहीं होने के कारण भर गई। ऐसे में लोगों को आवाजाही में भी परेशानी उठानी पड़ी।
अजमेर के सुनहरी कॉलोनी सहित आस पास की नीचली बस्तियों की गलियों में पानी निकासी सुचारू नहीं होने के कारण भर गई। ऐसे में लोगों को आवाजाही में भी परेशानी उठानी पड़ी।
अजमेर के वैशाली नगर की सड़क पर भी पानी भर गया। इस दौरान टैम्पों चालक टैम्पों की छत पर चढ़ गया।
अजमेर के वैशाली नगर की सड़क पर भी पानी भर गया। इस दौरान टैम्पों चालक टैम्पों की छत पर चढ़ गया।
अजमेर के नगरा क्षेत्र में सड़क पर भरा पानी व गुजरते रहे वाहन।
अजमेर के नगरा क्षेत्र में सड़क पर भरा पानी व गुजरते रहे वाहन।
अजमेर के न्यू गीता कॉलोनी की गली नम्बर 6 के पीछे खाली पड़ी जमीन पर पानी भर गया। इससे आस पास के मकानों में भी पानी घुस गया।
अजमेर के न्यू गीता कॉलोनी की गली नम्बर 6 के पीछे खाली पड़ी जमीन पर पानी भर गया। इससे आस पास के मकानों में भी पानी घुस गया।
अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में हो रही बरसात। अजमेर में शुक्रवार सुबह 7 बजे तक बीते 24 घंटों में 72MM बरसात दर्ज की गई।
अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में हो रही बरसात। अजमेर में शुक्रवार सुबह 7 बजे तक बीते 24 घंटों में 72MM बरसात दर्ज की गई।
अजमेर के वैशाली नगर में भरा पानी। लोगों को आवाजाही में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
अजमेर के वैशाली नगर में भरा पानी। लोगों को आवाजाही में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Related Articles