दीपिका का एसबीआई क्लर्क पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर
दीपिका का एसबीआई क्लर्क पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह
गुढ़ागौड़जी : गांव की बेटी दीपिका कुमावत ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में क्लर्क पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीपिका मंगलचंद कुमावत की पुत्री हैं, जो एलआईसी अभिकर्ता हैं। दीपिका की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है और ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीताराम, फूलचंद, भंवरलाल (ताऊजी), आर्यन, ओमप्रकाश, नरोत्तम, नवीन, विनोद दीक्षित, पंकज, सौरभ (भाई), महेश, बिडदीचंद, दयानंद, कमलेश, कैलाश, भगवान राठौड़ व रणबीर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
दीपिका के परिवार में शिक्षा का विशेष माहौल है। उनकी दो छोटी बहनों ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में टॉप किया है, जबकि एक छोटा भाई भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है। दीपिका की इस सफलता से गांव की बेटियों को भी नई प्रेरणा मिली है।