अवैध बजरी से भरे दो ट्रक पकड़े:काटली नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से हो रहा था परिवहन, दो ड्राइवर गिरफ्तार
अवैध बजरी से भरे दो ट्रक पकड़े:काटली नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से हो रहा था परिवहन, दो ड्राइवर गिरफ्तार

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पुलिस ने सीकर-नीमकाथाना स्टेट हाइवे पर भैरोंघाट के पास नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो ट्रक पकड़े। दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि ड्यूटी अधिकारी जीवणराम के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी। मंडावरा की तरफ से आ रहे दो ट्रकों को रोका गया। जांच में हरे कपड़े से ढकी हुई बजरी मिली। पूछताछ में पता चला कि काटली नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध खनन कर बजरी ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है। पकड़े गए चालकों में हरदयालपुरा निवासी भंवरलाल पुत्र बेगाराम और बिरोल निवासी श्रीचंद पुत्र नाहर सिंह शामिल हैं। काटली नदी क्षेत्र में पचलंगी, पापड़ा, बाघोली, मावता, मणकसास और जोधपुरा सहित कई गांवों में रात के समय अवैध बजरी खनन होता है। जिला प्रशासन को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पाया है।