खेतड़ी में जंगली जानवर का हमला: 4 बकरियों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
वन विभाग ने पगमार्क के आधार पर जांच की शुरू, ग्रामीणों ने किसान को मुआवजा देने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कस्बे के वार्ड नंबर 16 तीजोवाला बांध में एक अज्ञात जंगली जानवर ने पशुपालक केशर देव सैनी की बकरियों पर हमला कर दिया। इस हमले में 3 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पग मार्क से जंगली जानवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस थाना खेतड़ी, हल्का पटवारी और पशु चिकित्सकों की भी टीम मौके पर मौजूद है। यह घटना खेतड़ी नगरपालिका क्षेत्र में 5 दिन में दूसरी घटना है, जिसमें हिंसक जानवर ने बकरियों का शिकार किया है।इस मौके पर पटवारी रेनू मीणा, सहायक वनपाल सत्यवान पूनिया, डॉ अशोक कुमार, पार्षद लीलाधर सैनी, एचसी सुशीला आदि मौजूद थे।
एक और बकरी का किया शिकार – तीजों वाला बांध परिसर में बुधवार को देर शाम जंगली जानवर ने एक और बकरी पालक के खेत में घुसकर बकरी का शिकार कर दिया। बकरी पालक पवन सैनी ने बताया कि एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई।
उपखंड क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक: वन विभाग की कमियों का परिणाम
ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की कमियों के कारण जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आकर पशुपालकों की बकरियों पर हमला कर रहे हैं। वन विभाग की चारदीवारी मात्र चार फीट की होने के कारण जंगली जानवर आसानी से बाहर निकल आते हैं। इसके अलावा, वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे आबादी क्षेत्र में आकर भोजन की तलाश में पशुपालकों की बकरियों पर हमला कर देते हैं। इससे पशुपालकों को भारी नुकसान हो रहा है और उनकी बकरियों की जान जा रही है। वन विभाग को इन कमियों को दूर करने की आवश्यकता है ताकि जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से रोका जा सके। उपखंड क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बार-बार देखने को मिल रही हैं। जंगली जानवर गांव-गांव में हमला कर रहे हैं और पशुपालकों की बकरियों को अपना शिकार बना रहे हैं।