जनसुनवाई में दिखा जनविश्वास
जनसुनवाई में दिखा जनविश्वास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा एक बार फिर जनसेवा के अपने संकल्प को निभाते नजर आए। मंगलवार सुबह परसरामपुरा स्थित शास्त्री फार्म हाउस पर आयोजित जनसुनवाई में नवलगढ़ ही नहीं, बल्कि सीकर, झुंझुनूं और चूरू जैसे जिलों से भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
जनता की भारी भीड़ सुबह से ही फार्म हाउस के बाहर उमड़ पड़ी। हर चेहरे पर उम्मीद की झलक और हर हाथ में कोई न कोई आवेदन ।
डॉ. शर्मा ने जनसुनवाई में पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति की बात धैर्यपूर्वक सुनी और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर समाधान कराया। चाहे पेंशन की अटकी फाइल हो, बिजली कनेक्शन की परेशानी, या चिकित्सा सुविधाओं में लापरवाही – डॉ. शर्मा ने हर समस्या को गंभीरता से लिया और तत्काल ‘इलाज’ किया।
जनसुनवाई में पहुंचे चूरू निवासी बुजुर्ग रामस्वरूप ने भावुक होकर कहा, “डॉ. साहब हमारे लिए सिर्फ नेता नहीं, परिवार के सदस्य हैं। जब भी कोई समस्या आई, उन्होंने खुद खड़े होकर उसका समाधान कराया है।”
डॉ. शर्मा की सरल, संवेदनशील और क्रियाशील कार्यशैली उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है। जनता के प्रति उनकी यह प्रतिबद्धता ही उन्हें राजस्थान की राजनीति में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली चेहरा बनाती है।