[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुरारका की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

मुरारका की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

मुरारका की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : अलायंस क्लब के सौजन्य से नवलगढ़ नगरपालिका स्थित मुरारका पार्क में स्थापित स्व. महाबीर प्रसाद मुरारका की मूर्ति पर उनकी 106वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. दयाशंकर जांगिड, नगरपालिका ईओ कुंवरपाल सिंह, प्रांतपाल रामावतार सबलानिया, स्काउट गाइड प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, क्लब अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

डाॅ. जांगिड ने मुरारका जी के जीवन व योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने बंबई में बड़े उद्योग स्थापित किए, जिनमें हावड़ा ब्रिज व भाखड़ा डैम जैसे प्रोजेक्ट भी शामिल रहे। वे एक समाजवादी विचारधारा के उद्योगपति थे, जिन्होंने गरीबों और कर्मचारियों के हित में कार्य किए। उनके पुत्र स्व. कमल मुरारका भी सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे।

मुरारका परिवार द्वारा नवलगढ़ के विकास हेतु संग्रहालय, स्टेडियम, स्कूल, सीवरेज व सड़क निर्माण सहित अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। उन्हें नवलगढ़ का सच्चा सपूत और नवलगढ़ रत्न कहा गया।

Related Articles