झुंझुनूं में प्रेस क्लब का गठन, आमजन को मिलेगी नई आवाज़, अब एक ही स्थान पर पत्रकारों से मिल सकेगा आमजन
झुंझुनूं में प्रेस क्लब का गठन, आमजन को मिलेगी नई आवाज़, अब एक ही स्थान पर पत्रकारों से मिल सकेगा आमजन

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में पत्रकारिता को संगठित और जनसेवा से जुड़ा नया रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिलेभर के पत्रकारों के सामूहिक प्रयास और संघर्ष से आखिरकार प्रेस क्लब झुंझुनूं का गठन कर दिया गया है। यह प्रेस क्लब न केवल पत्रकारों के आपसी संवाद और संगठन का मंच बनेगा, बल्कि आमजन की समस्याओं और आवाज को भी प्रशासन तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करेगा। जनसंपर्क केंद्र (कलेक्ट्रेट के पास) स्थित भवन में प्रेस क्लब कार्यालय का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह स्थान अब जिलेभर के पत्रकारों और आम नागरिकों के संवाद का नया केंद्र बनेगा। पीड़ित, परिवादी और जरूरतमंद लोगों को मीडिया से जोड़कर प्रशासन तक उनकी आवाज पहुंचाना। पत्रकारिता को सामाजिक न्याय और जनसेवा के साथ मजबूत बनाना। मीडिया और प्रशासन के बीच सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देना। आमजन को एक छत के नीचे जिलेभर के पत्रकारों से मिलने की सुविधा उपलब्ध कराना। प्रेस क्लब के संचालन और भविष्य में सुविधा विस्तार के लिए भामाशाहों और समाजसेवियों का सहयोग लिया जाएगा। क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पीड़ित को न्याय के लिए भटकना न पड़े। प्रेस क्लब के पत्रकारों ने स्पष्ट किया है कि न्याय के लिए लड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ प्रेस क्लब पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा।
।