चिड़ावा के वार्ड-11 और 14 को नहीं मिल रहा पानी:नाराज लोगों ने जलदाय विभाग में की शिकायत, जेईएन ने ब्लॉकेज दूर करने का दिया आश्वासन
चिड़ावा के वार्ड-11 और 14 को नहीं मिल रहा पानी:नाराज लोगों ने जलदाय विभाग में की शिकायत, जेईएन ने ब्लॉकेज दूर करने का दिया आश्वासन

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के वार्ड नंबर 11 और 14 में पिछले 6 महीने से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। नाराज वार्डवासियों ने सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन में ब्लॉकेज की समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए वे कई बार विभाग का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
जेईएन अनिल कुमार फोगाट से मुलाकात के दौरान लोगों ने अपनी समस्या रखी। जेईएन ने मौके का निरीक्षण कर खुदाई करवाने और ब्लॉकेज की जांच का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद लोग वापस लौट गए।
प्रदर्शन में सुरेंद्र शर्मा, सतीश मान, सोनू, मोहन लाल, शीशराम टेलर, जयसिंह, विजेंद्र लम्बा समेत कई पुरुष और महिला वार्डवासी मौजूद थे। महिलाओं में शारदा, विमला, जरीना, मधु, पूनम, रुबीना, माया, सुनीता और गायत्री देवी प्रमुख रूप से शामिल थीं।