खेतड़ी में स्मार्ट मीटर का विरोध:ग्रामीणों ने किया पावर हाउस का घेराव, बिना सहमति मीटर लगाने पर विरोध की चेतावनी दी
खेतड़ी में स्मार्ट मीटर का विरोध:ग्रामीणों ने किया पावर हाउस का घेराव, बिना सहमति मीटर लगाने पर विरोध की चेतावनी दी

खेतड़ी : खेतड़ी के बबाई में सोमवार को स्मार्ट मीटर के विरोध में ग्रामीणों ने पावर हाउस का घेराव किया। युवा जनवादी संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया- प्राइवेट कंपनियां सही मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटने की साजिश कर रही हैं। स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर से तेज यूनिट निकालता है। इससे बिजली का और अधिक बिल बढ़ जाएगा। मीटर खराब होने पर बदलवाने के लिए उपभोक्ताओं से मोटी रकम भी वसूली जाएगी।

एडवोकेट निरंजन लाल सैनी ने कहा कि बिजली कंपनियां केंद्र सरकार के इशारे पर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रही हैं। जब सभी उपभोक्ताओं के पास पहले से ही डिजिटल मीटर हैं, तो स्मार्ट मीटर लगाना अनावश्यक है। इससे करोड़ों मीटर बर्बाद होंगे और कंपनियों को फायदा होगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि बिना सहमति के स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की गई तो इसका विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जबरन मीटर लगाने के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए बिजली विभाग के कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
विरोध प्रदर्शन में सुनील नायक, राजेश गाडराटा, विष्णु कुमार नायक, महिपाल पूनिया, विक्रम यादव, पिकु गुर्जर, सुरेश सैनी, जितेंद्र खटाणा, गगन खटाणा, इमरान, रेहान कुरैशी, जितेंद्र शेखावत, मोहन, सचिन, रोहित स्वामी, अंकित सैन समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।