बिट्स पिलानी में कुमार मंगलम बिरला का दौरा:पिता के सपनों का स्मरण कर भावुक हुए, स्थानीय लोगों ने मेडिकल इंस्टीट्यूट की मांग रखी
बिट्स पिलानी में कुमार मंगलम बिरला का दौरा:पिता के सपनों का स्मरण कर भावुक हुए, स्थानीय लोगों ने मेडिकल इंस्टीट्यूट की मांग रखी

पिलानी : बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) के कुलाधिपति डॉ. कुमार मंगलम बिरला शनिवार को पिलानी पहुंचे। बिट्स कैम्पस के एनएबी ऑडिटोरियम में निदेशक प्रोफेसर सुधीर कुमार बरई ने उनका स्वागत किया।

प्रबुद्धजनों के साथ संवाद में डॉ. बिरला ने अपने पिता घनश्याम दास बिरला के विजन को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने एक औद्योगिक रूप से मजबूत, सामाजिक रूप से प्रगतिशील और बौद्धिक रूप से जागरूक भारत का सपना देखा था। राष्ट्र निर्माण एक नारा बनने से पहले ही उन्होंने इस सपने की नींव रखी थी।
कार्यक्रम में सांसद बिजेंद्र ओला, विधायक पितराम काला और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने भी डॉ कुमार मंगलम बिरला से मुलाकात की। संवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने पिलानी में इंजीनियरिंग के साथ मेडिकल इंस्टीट्यूट शुरू करने की मांग रखी।

डॉ बिरला ने संस्थान में आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल का दौरा किया। यहां आदित्य बिरला ग्रुप के प्रेसिडेंट शाश्वत गांधी और स्पेशल प्रोजेक्ट्स प्रमुख नितिन मथुरिया ने स्वागत किया।
इसी दौरान पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी पिलानी पहुंचे। डॉ. बिरला और जस्टिस चंद्रचूड़ रविवार को बिट्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।