[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में पालिका ईओ के चैंबर में नहीं मिलने पर व्यापार मंडल ने जताई नाराजगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में पालिका ईओ के चैंबर में नहीं मिलने पर व्यापार मंडल ने जताई नाराजगी

पालिका अधिकारी और कर्मचारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

खाटूश्यामजी : विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूधाम में बढ़ते समस्यओं के मकड़जाल पर ना सरकार ध्यान दे रही और ना अधिकारी कोई सुध ले रहें। बुधवार को खाटूधाम व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य पालिका ईओ से वेंडिंग व नॉन वेंडिंग जोन को लेकर चर्चा करने पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां नगरपालिका के उदासीन रवैये और बढ़ती समस्याओं को लेकर खाटूधाम व्यापार मंडल ने पालिका परिसर के बाहर विरोध जताया। व्यापार मंडल ने विरोध कर आरोप लगाए और खुली चेतावनी दी। मगर चैंबर में ईओ नहीं मिलने और कर्मचारियों के एसी में बैठे होने पर नाराजगी जाहिर कर विरोध किया।

इस दौरान व्यापार मंडल मंत्री मुकेश रामुका, उपाध्यक्ष अंकित पैदा, अनीश मनीहार, फूलचंद भामू, कैलाश माटोलिया, ताराचंद कुमावत, योगेश पटवारी, चेतन पटवारी आदि मौजूद रहे।

इसपर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू जोशी ने पालिका परिसर से ही ईओ देवेंद्र जिंदल को फोन लगाया तो ईओ ने कहा कि मैं हाईकोर्ट में हूं, अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी प्रशासक के चैंबर में सो रहे तो ईओ ने कहा कि सो नहीं रहे मैंने इन्हें फील्ड में लगा रखा है, पौधारोपण करके आए हैं, पखवाड़ा चल रहा है। जिसपर अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि बाहरी ठेलों को हटाएं और वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन तो बना दें, नहीं तो मैं व्यापार मंडल के अध्यक्ष होने के नाते चेतावनी देता हूं कि दो-तीन दिन में अगर यह काम नहीं किया तो अगले ही दिन पालिका के ताला लाकर लगा दूंगा। सभी निवासी व व्यापारी हर समस्या से परेशान है। दुकान पर ही पालिका कार्रवाई करती है। ठेले वाले पहले से हटा लेते हैं, ये कौनसी कार्रवाई है। ईओ साहब कभी कोर्ट तो कभी बीमार और कभी छुट्टी होते हैं। पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं 5 साल नगरपालिका में पार्षद रहा हूं, पूरे कार्यकाल में कोई काम अच्छे नहीं हुए। पालिका ने निकास मार्ग पर लाल निशान लगाकर रास्ते चौड़ा कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले पालिका बाहर से आए ठेले वाले, तिलक लगाने वालों, भिखारियों और अस्थाई अतिक्रमण पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की।

मंडल के मीडिया प्रभारी राकेश कुमवात का नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका के सारे जिमेदार अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में इतने लिप्त है कि काम करना ही नहीं चाहते है। पालिका दतर में जिमेदार गायब रहते है। जब हम पालिका आए तो 4.30 बजे प्रशासक के चैंबर में ऐसी में बैठने से कैसे काम होगा। कोई वेरिफिकेशन नहीं हो रहा। उपाध्यक्ष वरुण धूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि वेंडिंग व नॉन वेंडिंग जोन पर काम कब होगा इसको लेकर पालिका आए लेकिन वे नहीं मिले। बाहरी लोग आकर रह रहे है उनका कोई वेरिफिकेशन हो रहा है। सदस्य मुरारी जोशी ने कहा कि नगरपालिका तो बन गई मगर आज भी पंचायत स्तर जैसी सुविधाएं है। जनता को पानी समय पर नहीं मिल रहा वार्डों में नालियां कई महीनों से नहीं निकली कस्बे में सफाई व्यवस्था की हालात खराब है। टैक्स देने के बाद भी हमें समस्यओं से जूझना पड़ रहा है।

मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। मुझे व्यापारियों के लिए नहीं सरकार के लिए उपस्थिति देनी है। वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन को लेकर सोमवार को अखबार के माध्यम से सार्वजनिक सूचना निकाली जाएगी। तीन दिन बाद में जो भी आवेदन प्रस्तुत होंगे उन वेंडर को वेंडिंग जोन में जगह सुनिश्चित कर दी जाएगी।

देवेंद्र जिंदल (ईओ, नपा खाटूश्यामजी )

Related Articles