स्मार्ट मीटर के विरोध में जाट महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
स्मार्ट मीटर के विरोध में जाट महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी एवं जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ के नेतृत्व में चिड़ावा नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर योजना को बन्द करने की मांग उठाई।
जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान एवं जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा ने स्मार्ट मीटर से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुए स्मार्ट मीटर योजना को अविलंब वापस लेकर आमजन के साथ होने वाले अन्याय पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाकर इस योजना को खारिज किया जाये, तब जाकर आम जनता राहत की सांस लेगी।
जिला उपाध्यक्ष सुबे.रामनिवास थाकन एवं ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा ने विरोध जताते हुए आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
इस अवसर पर कमल सिंह, सहिराम, ओमप्रकाश, सवाई सिंह संदीप कुमार, प्रशांत एवं सरजीत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।