रींगस के सतभाई स्कूल में नए प्रधानाध्यापक की नियुक्ति:5 शिक्षकों के पद खाली, 220 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
रींगस के सतभाई स्कूल में नए प्रधानाध्यापक की नियुक्ति:5 शिक्षकों के पद खाली, 220 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित

रींगस : रींगस के सेठ सूरजमल सतभाई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गिरधारी सिंह रुलाणिया ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापक पद का कार्यभार संभाला। विद्यालय में पिछले कई वर्षों से पांच शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। इससे शिक्षण कार्य और नामांकन प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में विद्यालय में 220 विद्यार्थी नामांकित हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने विधायक सुभाष मील से मुलाकात की। साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश सैनी को पत्र लिखकर मांग की गई। मौजूदा प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह धायल 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शिक्षण व्यवस्था और नामांकन वृद्धि को देखते हुए रुलाणिया को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। रुलाणिया इससे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढाणी गुमानजी खंडेला में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। नए प्रधानाध्यापक रुलाणिया ने कहा कि वे शेष चार रिक्त पदों को भरवाने के लिए विधायक और शिक्षा अधिकारियों से संपर्क करेंगे। साथ ही विद्यालय में नामांकन बढ़ाने का प्रयास करेंगे।