[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट सिटी देने वाली डबल इंजन सरकार अब जनता पर थोप रही है स्मार्ट मीटर – मंडेलिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्मार्ट सिटी देने वाली डबल इंजन सरकार अब जनता पर थोप रही है स्मार्ट मीटर – मंडेलिया

स्मार्ट सिटी देने वाली डबल इंजन सरकार अब जनता पर थोप रही है स्मार्ट मीटर - मंडेलिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ऱफ़ीक मंडेलिया ने कहा बिजली उपभोक्ताओं को जबरदस्ती थोपे जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में आमजन में आक्रोश देखने को मिला। रफ़ीक मंडेलिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर कहा प्रदेश में अनेक जगह पर बिजली उपभोगताओ के जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने से भयभीत हैं, डबल इंजन सरकार जनता से स्मार्ट सिटी देने का वादा करने वाली ,अब स्मार्ट मीटर बिजली उपभोगताओ को लगाने जा रही हैं, इस मीटर में अनेक तकनीकी खामियां बताई जा रही है। जिसके कारण इससे अधिक भार पड़ सकता है,यह पुराने मीटरों के मुकाबले ज्यादा यूनिट निकलना बताया गया है,वह प्रीपेड मोड पर रखे तो ज़्यादातर आबादी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह पहले रिचार्ज कर सके,अगर करवा भी लिया तो बिजली सप्लाई कभी भी बंद हो जाएगी और प्रति महीने मिलने वाली 100 यूनिट का समायोजन भी किसी प्रकार किया जाएगा वह भी स्पष्ट नहीं है, तथा वर्तमान में लगे सभी चालू मीटर अच्छी हालत में है जिनको कबाड़ में डाला जाएगा जो कि सरकारी धन का सीधा नुकसान है,यह अब आमजन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

Related Articles