स्काउट-गाइड संघ ने सीबीईओ आत्माराम का किया सम्मान
स्काउट-गाइड संघ ने सीबीईओ आत्माराम का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ, नवलगढ़ के पदाधिकारियों ने जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा के नेतृत्व में नव नियुक्त प्रभारी कमिश्नर एवं सी.बी.ई.ओ आत्माराम का सम्मान समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर संघ प्रधान मुरलीमनोहर चौबदार, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, सचिव अर्जुन सिंह साखनियां तथा एडवांस कमिश्नर एवं ए.सी.बी.ई.ओ महेंद्र कुमार सैनी ने आत्माराम को पुष्पाहार, साफा पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर स्थानीय संघ की ओर से सम्मानित किया।
समारोह में ए.सी.बी.ओ कुलदीप पूनिया, पुरस्कृत शिक्षक सुल्तान सिंह केरोड़िया, साक्षरता समन्वयक मुरारीलाल सैनी, आर.पी. अशोक कुमार, कार्यालय अधीक्षक दीपक तिवाड़ी, सबीर अहमद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रभारी कमिश्नर आत्माराम ने इस अवसर पर कहा कि ब्लॉक नवलगढ़ में स्काउटिंग गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा तथा हर छात्र-छात्रा तक स्काउट गाइड की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्काउटिंग को शिक्षा के साथ जोड़ने की दिशा में और अधिक सक्रिय प्रयास करने की बात कही।