सरदारशहर कॉलेज में NSUI ने लगाया छात्र सहायता शिविर:नए छात्रों की एडमिशन से जुड़ी परेशानियों का करेंगे समाधान
सरदारशहर कॉलेज में NSUI ने लगाया छात्र सहायता शिविर:नए छात्रों की एडमिशन से जुड़ी परेशानियों का करेंगे समाधान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर के एसबीडी कॉलेज में एनएसयूआई की ओर से छात्रों की मदद के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दूरदराज के गांवों और अन्य शहरों से आए विद्यार्थियों को दस्तावेज संबंधी परेशानियों से राहत दिलाना था। छात्र नेता किशन सिद्ध ने बताया कि महाविद्यालय में अब स्थायी छात्र सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है। जहां विद्यार्थियों को दस्तावेजों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा।
शिविर में संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष किशनलाल सिंवर, छात्रनेता संदीप कड़वासरा, भागीरथ जोशी, संजय सिद्ध, सुनील नायक, दशरथ कड़वासरा, विक्रम सिद्ध, मुकेश पारीक, बाबूलाल, अभिमन्यु जोशी, सांवरमल स्वामी आनंद, महेश सुथार और संदीप गोस्वामी सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।