रींगस उप जिला अस्पताल जनरल फिजिशियन ने किया जॉइन:डॉ. जितेन्द्र सिंह निठारवाल देंगे सेवाएं, अस्पताल प्रशासन ने किया स्वागत
रींगस उप जिला अस्पताल जनरल फिजिशियन ने किया जॉइन:डॉ. जितेन्द्र सिंह निठारवाल देंगे सेवाएं, अस्पताल प्रशासन ने किया स्वागत

रींगस : रींगस उप जिला अस्पताल में जनरल मेडिसिन विभाग में जनरल फिजिशियन डॉ. जितेन्द्र सिंह निठारवाल (MBBS, MD) ने जॉइन किया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को अब फिजिशियन की सेवाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन समेत अन्य लोगों ने डॉ. निठारवाल का स्वागत किया। डॉ. निठारवाल ने अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज से MBBS और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से MD किया है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने AIMS समेत अन्य संस्थानों में कार्य किया। डॉ. निठारवाल के जुड़ने से जनरल मेडिसिन विभाग में हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, शुगर, थायराइड, गठिया और तंत्रिका तंत्र के विकार के रोगों में परामर्श और इलाज की सुविधाएं मिल सकेंगी।