[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षिका ने छात्रों को वितरित की पाठ्य सामग्री, संतोष बुडानिया दे रही हैं सेवा के बाद भी शिक्षा क्षेत्र में योगदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षिका ने छात्रों को वितरित की पाठ्य सामग्री, संतोष बुडानिया दे रही हैं सेवा के बाद भी शिक्षा क्षेत्र में योगदान

चिड़ावा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षिका ने छात्रों को वितरित की पाठ्य सामग्री, संतोष बुडानिया दे रही हैं सेवा के बाद भी शिक्षा क्षेत्र में योगदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरानी चिड़ावा में 9 जुलाई 2025 को एक प्रेरणादायक पहल के तहत सेवानिवृत्त शिक्षिका संतोष बुडानिया द्वारा विद्यालय के समस्त नामांकित विद्यार्थियों को पाठ्य सहायक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग एवं समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमादत झाझडिया उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त बीईईओ सुशीला शर्मा, यूसीओ की प्रतिनिधि सरोज दाधीच, सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष सुनिओं मौजूद रहे। कार्यक्रम में मोहल्ले से राधेश्याम ऑपरेटर, योग गुरु वेणी प्रसाद भगत, गोविंद, गिरिराज भगत, बलराम, सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश भगत सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही।

संतोष बुडानिया का यह सेवा कार्य कोई एक बार की पहल नहीं है। वह पिछले दस वर्षों से नियमित रूप से छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री प्रदान करती आ रही हैं, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा में निरंतर सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में समाज सेवा को अपना लक्ष्य बनाए रखा है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संतोष बुडानिया जैसे शिक्षकों की प्रेरणादायक सोच ही समाज में सकारात्मक बदलाव का आधार बनती है। आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार में उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

Related Articles