डाडा फतेहपुरा में शिविर के दौरान 5 खाता विभाजन, वृद्ध खातेदारों ने जताई प्रसन्नता
डाडा फतेहपुरा में शिविर के दौरान 5 खाता विभाजन, वृद्ध खातेदारों ने जताई प्रसन्नता

खेतड़ी : राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के दौरान मंगलवार को ग्राम पंचायत डाडा फतेहपुरा में आयोजित शिविर में डाडा फतेहपुरा के 2 परिवारों राम किशन पुत्र राम चंद्र, किरण देवी पत्नी सुभाष को स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रोपर्टी पार्सल व पट्टा का वितरण किया गया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा योजना के 1 लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 5 परिवारों का सहमती खाता विभाजन किया, जिस पर सभी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनन्दन किया। शिविर आयोजन के दौरान हरियालो राजस्थान के तहत 2000 गड्ढे एवं 643 पौधे लगाये | इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की और से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व नवजात शिशुओ का अन्नप्राशन करवाया गया । शिविर में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार सुनील कुमार, विकास अधिकारी महादेव सिंह काजला, सहायक विकास अधिकारी महावीर प्रसाद जागिड, सरपंच मनीषा यादव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।