माकड़ो के शिविर में भामाशाह जयपाल सिंह ने गोदाम बनाने के लिए दी अपनी भूमि
माकड़ो के शिविर में भामाशाह जयपाल सिंह ने गोदाम बनाने के लिए दी अपनी भूमि

माकड़ो : जिले में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान मंगलवार को सिंघाना पंचायत समिति की माकडो ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान ग्राम वासियों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति अनाज भंडारण गोदाम के लिए भूमि आवंटित करने की मांग रखी। नायब तहसीलदार सत्यनारायण सेन ने बताया कि ग्राम के नजदीक कोई भी भूमि उपलब्ध नहीं होने के बाद भामाशाह जयपाल सिंह पुत्र हरि सिंह जाति जाट ने अपनी खातेदारी भूमि खसरा नंबर 447 लकबा 1.19 सेक्टर में से 0.15 हेक्टर भूमि निशुल्क देने की स्वीकृति प्रस्तुत की।