[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गहलोत बोले- पंडित भजनलाल हम सबको सूट करते हैं:पांच साल राज करो, आपको कौन रोक रहा है; सीएम इंटेलिजेंस को काम में लें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गहलोत बोले- पंडित भजनलाल हम सबको सूट करते हैं:पांच साल राज करो, आपको कौन रोक रहा है; सीएम इंटेलिजेंस को काम में लें

गहलोत बोले- पंडित भजनलाल हम सबको सूट करते हैं:पांच साल राज करो, आपको कौन रोक रहा है; सीएम इंटेलिजेंस को काम में लें

जयपुर : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा है सीएम भजनलाल शर्मा के प्रति मेरी हमदर्दी है। पंडित भजनलाल जैसा सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता है। अभी इनको बने हुए डेढ़ साल हुआ है, पांच साल राज करो भाई, कौन रोक रहा है आपको? हमें तो आप सूट करते हो, पंडित भजनलाल हम सबको सूट करते हैं। हम क्यों इनकी खिलाफत करेंगे? हम चाहेंगे ये अच्छा शासन करें, फिर तो वो जाने उनका काम जानें। पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री को राजस्थान के हालात पर इंटेलिजेंस से भी रिपोर्ट लेनी चाहिए। गहलोत मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर निशाना साधा।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर निशाना साधा।

गहलोत ने कहा- जो सौभाग्य पंडित भजनलाल को मिला है, ऐसा सौभाग्य बहुत कम को मिलता है। पहली बार एमएलए और मुख्यमंत्री बन गए। उनको अपना परिवारवाद छोड़ देना चाहिए।

पूर्व सीएम गहलोत ने कहा- मैं हमेशा बचपन से कहता था कि हम लोग पब्लिक प्रॉपर्टी हैं। आप एमएलए, एमपी, मुख्यमंत्री बन जाते हो तो हम लोगों की प्रॉपर्टी हैं। जनता कभी भी आकर हमें अपनी शिकायत दे सकती है। मुख्यमंत्री को अब पब्लिक प्रॉपर्टी बनने का प्रयास करना चाहिए, परिवारवाद बीच में नहीं लाए।

मेरी मुख्यमंत्री के प्रति हमदर्दी, मेरे से वे दो बार मिलने आए थे

गहलोत बोले- अब परिवारवाद बीच में नहीं आता है। परिवारवाद को पीछे कर दो। सच्चाई मैं बता रहा हूं। मेरी उनसे दोबारा मुलाकात हुई है। मेरी उनके प्रति हमदर्दी है। यह मानव मनोविज्ञान होता है। मैं बीमार था, वो मुझसे मिलने आए। मुख्यमंत्री बनते ही मेरे से मिलने आए थे। पहले परंपरा भी थी मिलने की, बीच में टूट गई । जब सीएम मिलने आए तो हमने यही बातें कीं। उन्होंने कहा था मैं पार्टी में 20 साल से काम कर रहा हूं और मुझे अनुभव है। मैं पूरे राजस्थान में नाम से कार्यकर्ताओं को जानता हूं।

मुख्यमंत्री इंटेलिजेंस से पूरे राजस्थान की खुफिया रिपोर्ट लें गहलोत ने कहा- बीजेपी वाले चाल, चरित्र और चेहरे पर बातें करते थे। इनके चाल, चरित्र और चेहरा एक्सपोज हो चुका है। कितनी बड़ी-बड़ी बातें करते थे। इनका करप्शन बोल रहा है। लोग दुखी है।

मुख्यमंत्री को चाहिए कि जो इनकी इंटेलिजेंस विंग है, उसका उपयोग करें। एक बार राजस्थान के हालात के बारे में इंटेलिजेंस के माध्यम से चुपचाप रिपोर्ट लें। जो विपक्ष मुद्दे उठा रहा है, उनमें कितना दम है, अगर दम नहीं है तो कोई बात नहीं, राजनीति कर रहे होंगे। अगर दम है तो उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।

मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की जयंती पर गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की जयंती पर गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शिकायत सुनने का सिस्टम ध्वस्त हो चुका

प्रदेश के हालातों को लेकर गहलोत बोले- केवल जयपुर से काम नहीं चलेगा। गांवों तक जाकर देखना होगा। गुंडागर्दी हो रही है। माफिया हावी है। कलेक्टर और एसपी जनसुनवाई कर रहे हैं या नहीं, इसे देखकर ठीक करवाना होगा। लोग किसके पास जाकर अपनी शिकायत करें, शिकायत सुनने का जो सिस्टम होता है, वह ध्वस्त हो गया है। हमारे समय भी हो सकता है कुछ कमी रही होगी, लेकिन अब तो सरकार आपकी है।

मुख्यमंत्री को 15 दिन के अंदर पूरे राजस्थान के हालात के बारे में आईबी से रिपोर्ट लेनी चाहिए कि कौन एसपी-कलेक्टर जनसुनवाई कर रहे और कौन नहीं कर रहे? कितने कलेक्टर दौरे करते हैं, कितने रात्रि विश्राम कर रहे हैं। 15 दिन में आईबी से रिपोर्ट लेकर एक्शन करना शुरू कर दो, जनता का भला होगा।

बजरी पर हमारे वक्त भी तकलीफ थी

बजरी माफियाओं को लेकर भी गहलोत ने निशाना साधा। गहलोत बोले- हमारे वक्त में भी बजरी को लेकर तकलीफ थी, लेकिन हमने अवैध बजरी खनन रोकने की पूरी कोशिश की। बजरी खनन में ऊपर से नीचे तक बड़ा नेक्सस बना हुआ है। पुलिस पर हमले हो रहे हैं, इनकी गैंग में जो शामिल नहीं होते, उन्हें ये कुचल देते है। ये मामले बढ़ते जा रहे हैं।

बजरी का मामला भी मुख्यमंत्री की प्रायोरिटी पर होना चाहिए, क्योंकि एक गरीब आदमी को भी बजरी चाहिए, अगर महंगी बजरी मिल रही है तो उसको भी नुकसान होता है ,उस पर मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए।

दौसा विधायक के यहां तीन बार चोरी हो चुकी

गहलोत बोले- जिस प्रकार की गवर्नेंस हो रही है, उससे इन्हीं को नुकसान हो रहा है। दौसा का एमएलए खुद कह रहा है कि मेरे यहां तीन चोरी हो गई,बाकी लोगों की क्या स्थिति हो रही होगी। प्रदेश में इतना करप्शन हो रहा है कि इनकी चाल, चरित्र, चेहरा एक्सपोज हो चुका है। मुख्यमंत्री के पास बहुत बड़ी ताकत होती है।

गहलोत ने कहा था- सीएम को हटाने के लिए षड्यंत्र चल रहा

अशोक गहलोत ने पिछले दिनों सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने के लिए बीजेपी में षड्यंत्र चलने का बयान देकर सियासी चर्चा छेड़ दी थी। गहलोत के बयान के बाद प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा था कि बीजेपी में पांच साल के लिए मुख्यमंत्री चुनते हैं, बार-बार मुख्यमंत्री नहीं बदले जाते।

वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले शनिवार को ही कहा था कि भजनलाल शर्मा पांच साल मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। बीजेपी की सरकार पांच साल चलेगी, लेकिन भजनलाल शर्मा पांच साल मुख्यमंत्री नहीं रह सकते।

Related Articles