[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने खुडोत में मृत्यु भोज की जगह पर 100 पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने खुडोत में मृत्यु भोज की जगह पर 100 पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लिया

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने खुडोत में मृत्यु भोज की जगह पर 100 पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लिया

चिड़ावा : चिड़ावा के निकटवर्ती गांव खुडोत में स्वर्गीय दयानंद की मृत्यु होने पर बारहवें दिन राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान की सलाह पर मृत्यु भोज की जगह पर ग्रामीणों द्वारा सर्वसहमति से 100 पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लेकर फिजूलखर्ची को बन्द करने का फैसला किया गया। इस मौके पर परिवार के सदस्य संतोष देवी (धर्मपत्नी), शेर सिंह (भाई) सुनिल मान ( पुत्र) ने ग्रामवासियों की सलाह पर फिजूलखर्ची बंद करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर उदमीराम, दाताराम, चंद्रभान, सुरेन्द्र, गोवर्धन, भरतसिंह, राकेश कुमार, संदीप, मंदरुप, संजीव कुमार, महावीर सिंह, महेश देवरोड़, सुनील धायल, सुमित मान, ओजष, हर्षित एवं सुरेन्द्र धायल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles