खाटूश्यामजी में मैरिज एनिवर्सरी समारोह से बैग चोरी:बिना नंबर की बाइक लेकर आए चोर,बैग में रखे थे ढाई लाख रुपए और जेवरात
खाटूश्यामजी में मैरिज एनिवर्सरी समारोह से बैग चोरी:बिना नंबर की बाइक लेकर आए चोर,बैग में रखे थे ढाई लाख रुपए और जेवरात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी थाना इलाके में गोल्डन जुबली मैरिज एनिवर्सरी कार्यक्रम के संगीत प्रोग्राम से ढाई लाख रुपए और जेवरात से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें दो लोग इस चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी करने के बाद वह बैग को प्लास्टिक पॉलिथीन में डालकर वहां से फरार हो जाते हैं। चोरी करने के लिए दोनों चोर बिना नंबर की बाइक लेकर आए। पीड़ित परिवार के द्वारा चोरों को ढूंढने पर 11 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई है।
इस संबंध में झुंझुनू के चिड़ावा इलाके के रहने वाले सुमित सोनी ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 4 जुलाई को द्वारकेश भवन के अंडरग्राउंड हाल में शाम 4 से 5 बजे उनके माता-पिता की 50वीं शादी की सालगिरह समारोह का संगीत कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बैग चोरी की वारदात हुई।

परिवार को अगले दिन पता चला
सुमित ने बताया कि जब उन्हें बैग नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने सोचा होगा कि बैग किसी सदस्य ने ही दूसरी जगह पर रख दिया होगा। जब सभी कार्यक्रम पूरे हो गए तो अगले दिन पता चला कि बैग चोरी हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। तो सामने आया कि बिना नंबर की बाइक लेकर दोनों चोर आते हैं। इनमें से एक ने पीठ पर बैग लटकाया हुआ था और उसके हाथ में एक प्लास्टिक की पॉलिथीन थी। जबकि दूसरा चोर सोफे पर बैठा था। पास खड़ा चोर प्लास्टिक की पॉलिथीन देता है। फिर सोफे पर बैठा चोर बैग उठाने के बाद बैग को उस पॉलिथीन में डाल लेता है। उसके बाद दोनों वहां से फरार हो जाते हैं।
सुमित ने बताया कि बैग में 2.50 लाख रुपए,15 ग्राम सोने की चेन, 8 ग्राम सोने की अंगूठी,आधार कार्ड सहित अन्य सामान था। यदि कोई इन दोनों चोरों को ढूंढकर लाता है तो उन्हें परिवार की तरफ से 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। मामले में थानाधिकारी पवन कुमार चौबे का कहना है कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।