[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निक्षय मित्र के रूप में गोद लिए टीबी मरीजों को जिला कलेक्टर ने बांटे पोषण किट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निक्षय मित्र के रूप में गोद लिए टीबी मरीजों को जिला कलेक्टर ने बांटे पोषण किट

जेजेटी विश्वविद्यालय ने मलसीसर ब्लॉक के 100 टीबी मरीजों को लिया गोद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : टीबी मुक्त भारत अभियान एवं निक्षय संबल योजना के तहत भामाशाह के रूप में जेजेटी विश्वविद्यालय द्वारा टीबी मरीजों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे पोषण किट का जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने सोमवार को वितरण कर शुभारंभ किया। जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मरीजों को पोषण किट वितरित करते हुए जिला कलेक्टर ने मरीजों से कहा कि टीबी के विरूद्ध लड़ाई में मरीज अपने आप को कहीं भी खुद को अकेला नहीं माने, पूरा प्रशासन जिले के प्रत्येक टीबी मरीजों के दवा के साथ-साथ हर संभव मदद के लिए तैयार है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने में आगे आए जेजेटी विश्वविद्यालय प्रशासन को साधुवाद देते हुए, जिले के अन्य भामाशाह, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों व उद्योगपतियों से आगे आने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले का स्वास्थ्य विभाग जिले को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य कर रहा है, लेकिन जिले को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य अकेले स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से संभव नही है, इसलिए जनभागीदारी के साथ जिले के सभी टीबी मरीजों की हरसंभव मदद दिलवाने के लिए भामाशाहों व अन्य संगठनों से मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र के रूप में जनभागीदारी को एक मुख्य रणनीति के रूप में अपनाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

इस दौरान जेजेटी विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, मलसीसर बीएचएस दिनेश खानखेडिया, मुकेश कुमार सहित अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles