[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी कॉपर में 9 जुलाई को हड़ताल का विरोध:केसीएमएस यूनियन ने कर्मचारियों से की ड्यूटी पर आने की अपील, गुमराह करने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी कॉपर में 9 जुलाई को हड़ताल का विरोध:केसीएमएस यूनियन ने कर्मचारियों से की ड्यूटी पर आने की अपील, गुमराह करने का आरोप

खेतड़ी कॉपर में 9 जुलाई को हड़ताल का विरोध:केसीएमएस यूनियन ने कर्मचारियों से की ड्यूटी पर आने की अपील, गुमराह करने का आरोप

खेतड़ीनगर : खेतड़ी कॉपर मजदूर संघ यूनियन ने 9 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल का विरोध किया है। यूनियन ने सभी कर्मचारियों और ठेका कर्मियों से काम पर आने की अपील की है। केसीएमएस यूनियन के महामंत्री श्यामलाल सैनी ने एटक श्रमिक संगठन पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एटक हर साल मांगों की लंबी सूची बनाकर स्थानीय कर्मचारियों को गुमराह करता है। इससे कर्मचारियों के वेतन से लाखों रुपए कट चुके हैं। पिछले 50 वर्षों में एटक के राष्ट्रीय एजेंडे की एक भी मांग पूरी नहीं हुई है। सैनी ने बताया-पिछले दो वेतन समझौते खेतड़ी कॉपर मजदूर संघ ने बीएमएस के केंद्रीय पदाधिकारियों के माध्यम से करवाए। 2007 के वेतन समझौते में पेंशन का प्रावधान था, लेकिन केटीएसएस (एटक) यूनियन इसे लागू नहीं करवा सकी।  उन्होंने आरोप लगाया कि एटक यूनियन अपनी मान्यता बचाने के लिए कर्मचारियों को प्रलोभन देती है। दिन की शिफ्ट और लेबर सप्लाई में नौकरी का लालच दिया जाता है। ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जाती है। ठेका मजदूरों को हटाने और दोबारा काम न देने की धमकियां दी जाती हैं। सैनी ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे किसी दबाव या प्रलोभन में न आएं। उन्होंने 9 जुलाई को होने वाली हड़ताल में शामिल न होकर नियमित रूप से काम करने का आग्रह किया है।

Related Articles