उदयपुरवाटी में 24 घंटे में 86 एमएम बारिश:बाघोली नदी के बहाव में बही सड़क,जगह-जगह हुआ जलभराव
उदयपुरवाटी में 24 घंटे में 86 एमएम बारिश:बाघोली नदी के बहाव में बही सड़क,जगह-जगह हुआ जलभराव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
उदयपुरवाटी : झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 86 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बाघोली नदी में तेज बहाव के कारण नेशनल हाईवे 52 को जोड़ने वाली सड़क पानी में बह गई। तहसील कार्यालय के कानूनगो विजय सिंह मील ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे तक यह मापन किया गया। रुक-रुक कर हुई बारिश के दौरान रात में तेज वर्षा हुई। इससे बाघोली नदी में जलस्तर बढ़ गया।

मिट्टी के कटाव से कई स्थानों पर बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। नांगल, कोट, छापोली और बागोरा सहित ग्रामीण इलाकों में खेत जलमग्न हो गए हैं। शहर में चारों तरफ जलभराव की स्थिति बन गई है। झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर चुंगी नंबर तीन से नई मंडी तक पानी भर जाने से यातायात प्रभावित रहा। शाकंभरी की पहाड़ियों में कम बारिश के कारण कोट बांध में पानी की आवक कम हुई है। 25 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में अभी 19 फीट पानी है। चादर चलने के लिए अभी 6 फीट और पानी की आवश्यकता है।